24 News update उदयपुर, 21 जून। शहर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम चरस व 300 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक अभ्यस्त अपराधी निकला है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, हत्या सहित 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह अपराध की धाराओं में अनुसंधान कर रही है और अवैध मादक कारोबार से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी भी कर रही है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में वृताधिकारी गिर्वा श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़, थानाधिकारी टीडी श्री देवेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी गोवर्धन विलास श्री अर्जुनलाल सालवी के नेतृत्व में की गई।
गश्त के दौरान पकड़ में आए आरोपी
दिनांक 20 जून को पुलिस टीम ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम न्याज मोहम्मद उर्फ न्याजु (65 वर्ष), निवासी नेला, थाना गोवर्धन विलास तथा अनिल सिंह (35 वर्ष), निवासी पथिक नगर, थाना सवीना बताए।
तलाशी के दौरान न्याज मोहम्मद के पास से 300 ग्राम गांजा व अनिल सिंह की जेब से 30 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण संख्या 209/25 में गिरफ़्तार किया गया।
हिस्ट्रीशीट खोले जाने की तैयारी
थानाधिकारी टीडी श्री देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी न्याज मोहम्मद एक अभ्यस्त अपराधी है, जिसके खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें चोरी, आबकारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस व हत्या से संबंधित धाराएं शामिल हैं। आरोपी के विरुद्ध अब हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।
वहीं, अनिल सिंह के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में दो प्रकरण दर्ज हैं।
गिरोह के नेटवर्क की जांच शुरू
पुलिस को संदेह है कि आरोपीगण मिलकर एक संगठित गिरोह के रूप में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। इस आधार पर अब संगठित अपराध की धाराओं में अनुसंधान किया जाएगा। साथ ही, मादक पदार्थों से अर्जित संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
पुलिस टीम
- श्री देवेन्द्र सिंह, पु.नि., थानाधिकारी, पुलिस थाना टीडी
- श्री अर्जुन लाल, उनि, थाना प्रभारी, गोवर्धन विलास
- श्री श्याम सिंह रतनू, प्रभारी, डीएसटी टीम

