Site icon 24 News Update

शहीद मेजर मुस्तफा की जयंती पर रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर ट्रस्ट की बैठक, एनसीसी कार्यालय परिसर में लगेगा शिविर

Advertisements

24 News Update उदयपुर. शहीद मेजर मुस्तफा की पुण्य स्मृति में उनके नाम पर स्थापित शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आज ट्रस्ट की अध्यक्ष फातेमा बोहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 मई को मेजर मुस्तफा की जन्मजयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन की रूपरेखा तैयार करना था।
बैठक में सेवा उदयपुर से जुड़े कई गणमान्य सदस्य – श्री मुकेश शर्मा, श्री मुकेश जनवा, श्री भावेश वैरागी, श्री अब्दुल लतीफ मंसूरी एवं श्री ज़ाहिद मोहम्मद मंसूरी – उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर को जनसेवा का एक सशक्त माध्यम बताते हुए इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु अपने विचार साझा किए।
एनसीसी कार्यालय परिसर में लगेगा शिविर
अध्यक्ष फातेमा बोहरा ने जानकारी दी कि रक्तदान शिविर एनसीसी कार्यालय परिसर, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर के सफल संचालन हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस योजना पर सहमति व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक रक्तदाताओं को शिविर से जोड़ने के लिए प्रेरणा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत योग्य रक्तदाताओं को जागरूक करने, प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया, स्थानीय संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से विशेष प्रयास किए जाएंगे।
समाजसेवा की दिशा में एक और कदम
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि यह शिविर न केवल शहीद मेजर मुस्तफा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, बल्कि समाज के लिए भी एक सार्थक योगदान साबित होगा। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का संकल्प लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष फातेमा बोहरा ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “आप सभी का सहयोग ही इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यों को संभव बनाता है। हमें विश्वास है कि यह रक्तदान शिविर समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा और जरूरतमंदों की मदद में सहायक सिद्ध होगा।

Exit mobile version