Site icon 24 News Update

शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में दिख रहा उत्साह, अब तक 200 यूनिट रक्तदान

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। शौर्य चक्र से सम्मानित उदयपुर के अमर शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा की याद में आज द्वितीय रक्तदान शिविर आयाजित किया जा रहा है। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल भी रक्तदान शिविर का अवलोकन करने पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुलाकात की। यह शिविर संभागीय आयुक्त कार्यालय के पास स्थित एनसीसी ऑफिस में चल रहा है। अब तक 200 से अधिक रक्तदाता शिविर में पहुंच कर रक्तदान कर चुके हैं। शहीद की माता फातिमा बोहरा उनकी बहन अलिफिया ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें और पिछले वर्ष भी मेजर मुस्तफ़ा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। आपको बता दें कि उदयपुर में खेरोदा के रहने वाले मेजर मुसतफा 22 अक्टूबर 2022 अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। उस दिन मेजर मुस्तफा और उनकी यूनिट को एक मिशन पूरा करना था। ऐसे में उन्होंने हेलीकॉप्टर रुद्रा से अपने पांच साथियों के साथ उड़ान भरी थी। वह अपना मिशन कंप्लीट करके वापस लौट रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर के हेक्टर में आग लग गई थी। जब उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, तब हेलीकॉप्टर को नीचे उतार सकते थे। तभी पता चला कि जहां उनका हेलीकॉप्टर है वह मेकिंग नाम के कस्बे के ऊपर है। जहां बड़ी संख्या में आबादी के साथ इंडियन आर्मी का एक बड़ा बेस भी था। मेजर मुस्तफा की याद में उनके परिवार की ओर से लगातार कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

Exit mobile version