24 News Update उदयपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय) के प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय परिवार ने वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख एवं कुलाधिपति भंवरलाल गुर्जर, वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण सिंह कर्नावट, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन सहित अनेक प्राध्यापकों व कार्यकर्ताओं ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें कृतज्ञता के साथ नमन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा, “कारगिल विजय दिवस हमारे देश की सैन्य शौर्यगाथा का प्रतीक है। यह दिन उन वीर सैनिकों की स्मृति में समर्पित है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। भारतीय सेना की अदम्य साहस और वीरता के कारण ही हम आज सुरक्षित हैं और स्वतंत्रता का आनंद ले पा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सैनिकों ने कठिन परिस्थितियों में दुर्गम पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को परास्त कर देश को गौरवशाली विजय दिलाई। यह दिन हर भारतीय के हृदय में गर्व और प्रेरणा का भाव जगाता है।
कार्यक्रम में डॉ. एस.बी. नागर, डॉ. देवेंद्र राव, डॉ. निवेदिता, डॉ. मोहसीन छीपा, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. रोहित कुमावत, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जितेंद्र सिंह चौहान सहित विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारी, प्राध्यापक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में देशभक्ति के संकल्प को दोहराते हुए शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.