24 News Update सलूम्बर। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार हाड़ारानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सलूम्बर में WHO CCET AIIMS नई दिल्ली एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा, CPR एवं आपातकालीन देखभाल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश चौहान ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में WHO CCET के श्री जगदीशचन्द्र (प्रोजेक्ट ऑफिसर, AIIMS नई दिल्ली) तथा श्री आयुष का माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य प्रशिक्षक जगदीशचन्द्र ने सड़क दुर्घटना प्रबंधन, CPR तकनीक तथा आपातकालीन स्थिति में किये जाने वाले प्राथमिक हस्तक्षेप पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों—सलूम्बर (02), सराड़ा (01), सेमारी (01), ऋषभदेव (01), खैरवाड़ा (02) एवं लसाडिया (01)—से कुल 40 प्राध्यापकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के उपरान्त ये प्राध्यापक अपने-अपने महाविद्यालयों में आयुक्तालय के निर्देशानुसार 100 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे सड़क सुरक्षा जागरूकता तथा जीवन-रक्षक तकनीकों का व्यापक प्रसार होगा।
प्राचार्य डॉ. मुकेश चौहान ने AIIMS नई दिल्ली के अधिकारियों तथा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, जयपुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण समाज के लिए अत्यंत लाभकारी हैं तथा आपातकालीन परिस्थितियों में अनेक जनों का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. देवेंद्र मेघवाल द्वारा प्रस्तुत की गई।

