24 न्यूज अपडेट उदयपुर,। पुखराज दवे फाउण्डेशन एवं मेनारिया मेडिकल फ्रेटरनिटी के संयुक्त तत्वाधान में न्यूरो क्रिटिकल केयर एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स का आयोजन मेनारिया समाज कॉन्फ्रेंस हॉल, भट्टतलाई, पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सुमित दवे, न्यूरो सर्जन ने बताया कि कार्यक्रम में 200 से अधिक डॉक्टर एवं नर्सिंगकर्मियों ने भाग लिया जिसमें मस्तिष्क की चोट, लकवा, ब्रेन ट्यूमर के मरीजों की आईसीयू में देखभाल, हृदय की गति का नियमन, हृदयाघात के आपातकालीन स्थिति में निदान एवं प्राथमिक उपचार, वेंटीलेटर के संचालन, कृत्रिम श्वसन की विधियाँ, सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों के अस्पताल पहुंचने से पूर्व उपचार एवं आपातकालीन परिस्थितियों में मरीज की जान बचाने के कार्यों की बारीकियों पर चर्चा की गई तथा नर्सिंगकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह जानकारी कैलाश मेनारिया ने दी।
न्यूरो क्रिटिकल केयर एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स का आयोजन

Advertisements
