24 News Update भीलवाड़ा। सोमवार सुबह नेशनल हाईवे 48 पर मांडल के भदालीखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में शाहपुरा (जयपुर) के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसी और करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई।
सूचना मिलते ही मांडल पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपजिला अस्पताल मांडल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों की पहचान अर्जुन (28), उनकी पत्नी ऋतू (39), पुत्री सुमन (22) और अर्जुन यादव (45), निवासी अमरपुरा, शाहपुरा (जयपुर) के रूप में हुई है। सभी सांवरिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे थे। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को बहाल करवाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार बेकाबू होकर टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.