24 News Update बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय युवक की कार में जलकर मौत हो गई। हादसा गनोड़ा कस्बे के पास हुआ, जहां कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई और युवक गेट जाम होने के कारण बाहर नहीं निकल सका। चश्मदीदों ने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। मोटा गांव थाना क्षेत्र के थानाधिकारी रामसिंह पंवार ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उदयपुर की ओर जा रही एक कार गनोड़ा कस्बे के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। कार में सवार निखिल मीणा (24), पुत्र हरिसिंह मीणा, निवासी कोटपूतली (जयपुर जिला), भीतर ही फंसा रह गया और जिंदा जल गया।
गेट लॉक होने से नहीं निकल सका बाहर
हादसे की भयावहता का जिक्र करते हुए थाना अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सभी गेट भीतर से लॉक और जाम हो गए, जिससे निखिल बाहर नहीं निकल पाया। उसका शरीर बुरी तरह से जल चुका है और पहचान भी कार के नंबर के आधार पर संभव हो सकी। परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की बेबसी: “हमने गेट तोड़ने की हर कोशिश की…”
प्रत्यक्षदर्शी दीपक द्विवेदी, जो उसी समय उदयपुर की ओर जा रहे थे, ने बताया कि “जैसे ही हम गनोड़ा के पास पहुंचे, देखा कि कार में आग लगी हुई है और एक युवक भीतर तड़प रहा है। हम तुरंत कार रोककर बचाव में जुटे और आसपास के लोग भी मदद को आए। गेट तोड़ने की कोशिश की लेकिन सब जाम थे, और कोई संसाधन नहीं था जिससे आग बुझाई जा सके।”
मौके पर नहीं थे आपातकालीन संसाधन
दीपक ने आगे बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां कोई अग्निशमन व्यवस्था या पानी उपलब्ध नहीं था। बचाव का कोई साधन न होने के कारण लोग देखते ही देखते युवक को जिंदा जलते देख बेबस रह गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार शव की स्थिति इतनी जली हुई और क्षतिग्रस्त थी कि उसे मॉर्च्यूरी ले जाना संभव नहीं था। इसलिए मौके पर ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय किया जा रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.