24 न्यूज अपडेट, मांडलगढ़/भीलवाड़ा। नेशनल हाईवे-27 पर गुरुवार दोपहर भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। फूलजी खेड़ी गांव के पास कार और वैन की आमने-सामने जोरदार टक्कर में इको वैन पुलिया से नीचे जा गिरी और गैस किट में धमाका होने से आग की लपटों में घिर गई। हादसे में वैन चालक जिंदा जल गया, वहीं कार में सवार दंपती और उनके दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
15 फीट नीचे खाई में गिरते ही वैन में हुआ धमाका
मांडलगढ़ थाना प्रभारी जतिन जैन के अनुसार, इको वैन लाड़पुरा (चित्तौड़गढ़) की तरफ से आ रही थी जबकि कार मेनाल की ओर से। चित्तौड़िया गांव के तिराहे पर पुलिया के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको वैन उछलकर करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। उसमें लगी गैस टंकी के कारण धमाका हुआ और कुछ ही पलों में वैन आग का गोला बन गई।
चालक की दर्दनाक मौत, पहचान हुई राजकुमार ब्रह्मभट्ट के रूप में
वैन चला रहे राजकुमार ब्रह्मभट्ट (35), निवासी पुरानी आबादी, मांडलगढ़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर बाहर निकल भी नहीं पाया और जिंदा जल गया। शव को बाहर निकालते समय उसके शरीर के कई हिस्से पूरी तरह जल चुके थे।
कार सवार परिवार की किस्मत रही अच्छी
कार में सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चे हादसे में बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं, जिन्हें मांडलगढ़ सीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मांडलगढ़ पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस की तत्परता और राहत कार्य सराहनीय
मांडलगढ़ थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते हादसे के बाद राहत कार्य समय पर हो सका। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाया गया और यातायात सामान्य किया गया। मृतक राजकुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए मांडलगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.