Site icon 24 News Update

खेलगांव के तीन खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शहर के महाराणा प्रताप खेलगांव के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में जगह बनाई है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
कोच शाहरुख़ ख़ान ने बताया कि अर्चना जाट (15 वर्ष) का चयन चित्तौड़ की सीनियर महिला टीम में हुआ है। वहीं दक्ष जैन का चयन डूंगरपुर की अंडर-19 टीम में किया गया है। दक्ष इससे पहले डूंगरपुर की ओर से काल्विन शील्ड प्रतियोगिता में भी खेल चुके हैं। इसके अलावा पीयूष सुथार का चयन राजसमंद की टीम में हुआ है। जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने कहा कि खेलगांव में क्रिकेट ग्राउंड और क्रिकेट नेट्स के विस्तार से खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास सुविधा मिली है, जिससे लगातार खेलगांव के खिलाड़ी चयनित हो रहे हैं। खेलगांव के सभी प्रशिक्षकों और स्टाफ ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Exit mobile version