24 News Update जयपुर | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुपालन में जयपुर जिले में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में किसानों को 11 अंकों की विशिष्ट पहचान प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरुवार को विभिन्न किसान रजिस्ट्री शिविरों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को प्रत्येक किसान का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चाकसू के छांदेलकलां शिविर में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
छांदेलकलां में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में अनियमितता और आवश्यक इंतजामों की कमी पाए जाने पर जिला कलक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस लापरवाही के मद्देनजर पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं कृषि परिवेक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही, तहसीलदार और नायब तहसीलदार चाकसू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिविर प्रभारी भू-अभिलेख निरीक्षक को भी 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई है।
बस्सी के दुधली शिविर में संतोषजनक व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर ने बस्सी के ग्राम पंचायत दुधली में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर का भी औचक निरीक्षण किया। यहां रजिस्ट्री काउंटर सहित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई, जिस पर जिला कलक्टर ने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आमजन से संवाद किया और किसानों को पंजीयन करवाने एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
किसान रजिस्ट्री शिविरों के लाभ
जयपुर जिले में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविरों में किसान आईडी बनाने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों को दिया जा रहा है, जिसमें शामिल हैं:
- प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना
- मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- मंगला पशु बीमा योजना
- पशु टीकाकरण एवं चिकित्सा सेवाएं
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाएं
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाएं
31 मार्च 2025 तक चलेगा अभियान
एग्रीस्टैक योजना के तहत जयपुर में किसान रजिस्ट्री अभियान 31 मार्च 2025 तक ग्राम स्तर पर प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में किसानों की विशिष्ट किसान आईडी बनाई जा रही है।
जिला स्तरीय हेल्प डेस्क की स्थापना
शिविरों के सुचारु आयोजन के लिए जिला स्तरीय हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। किसान एवं आमजन अपनी ग्राम पंचायत में शिविरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 📞 0141-2209905, 0141-2209906

