रिपोर्ट- दीपक पटेल
24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। कृषि विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने शुक्रवार को आयोजित शिविर समोडा में औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला कलक्टर अवधेश मीना ने फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर समोडा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिविर में अब तक हुए पंजीकरण की जानकारी लेते हुए शिविर प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
निरीक्षण के पश्चात जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी, गिरदावर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ज्यादा ज्यादा किसानों को इन शिविरों की जानकारी देते हुए उनका पंजीकरण कर लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जारी इन शिविरों में किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित जा रहा है। शिविर में पंजीकरण के लिए किसान का आधार कार्ड, अद्यतन जमाबंदी और जन आधार कार्ड (मोबाइल फोन से जुड़ाव हो) साथ लाना अनिवार्य है।
इस दौरान तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा, दिनेश चंद्र पाटीदार बीडीओ, कालूराम मीणा, सहित विभागीय अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

