Site icon 24 News Update

फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में 2678 से अधिक किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन, जिला कलक्टर ने कल्याणा कला में शिविर का किया निरीक्षण

Advertisements

रिपोर्ट- दीपक पटेल

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशन में शुरू हुए फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान के तहत ग्राम पंचायत कल्याणा कला, टोकर, कुण, कांट, खरबर ए, सल्लाडा में मंगलवार को आयोजित शिविरों में कुल 2678 से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ।
भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्री स्टेक योजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत मंगलवार को जिले की ग्राम पंचायत कल्याणा कला, टोकर, कुण, कांट, खरबर ए, एवं सल्लाडा में किसानों ने इन शिविरों में अपने रजिस्ट्रेशन के लिए उत्साह से भाग लिया ‌।

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण:
सलूंबर जिला कलक्टर अवधेश मीना ने फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत कल्याणा कला में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिविर में पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार काउंटर लगाने, प्रत्येक काउंटर पर निर्देशों के अनुसार कार्मिकों की नियुक्ति एवं उपस्थित, उपलब्ध संसाधन की जानकारी ली तथा शिविर प्रभारी को शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक किसान का नियमानुसार रजिस्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन किए जाने की ऑनलाइन प्रक्रिया को भी स्वयं देखा। उन्होंने सभी तकनीकी संसाधनों को अपडेट रखने तथा बैकअप रखने के निर्देश प्रदान किये तथा उन्होंने उपस्थित किसानों से भी संवाद किया और योजना की जानकारी प्रदान की तथा उन्होंने शिविर में पहुंचने वाले सभी कृषकों का ई केवाईसी तथा रजिस्ट्रेशन करने, सभी पात्र को जोड़ने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद तहसीलदार मयूर शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी लेते हुए सभी पात्र को अभियान से जोड़ने और फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

योजनाओं के लाभ के लिए आईडी
इस अभियान के अंतर्गत रजिस्ट्री करवाने वाले प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी तथा तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने एवं कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी।
20 फरवरी से 22 फरवरी तक इन ग्राम पंचायत में होंगे फार्मर रजिस्ट्री शिविर
भारत सरकार की एग्री स्टेट योजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री शिविर 20 फरवरी से 22 फरवरी तक ग्राम पंचायत घोड़ासर, बनोड़ा, लसाडिया, सेरिया, सर्सिया एवं बडगांव में 20 फरवरी से 22 फरवरी तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version