24 News update
जयपुर: गुरुवार सुबह जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सरकारी ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल आया, जिसमें कलेक्ट्रेट को आईडी पाइप बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा दिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई
सुबह 11:30 बजे धमकी की सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस कमिश्नर, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (ERT) को तुरंत बुलाया गया। पुलिस ने करीब 200 कमरों को खाली करवाकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों को बाहर निकाला। पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई, जिसमें करीब दो घंटे तक बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने जांच की। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
धमकी भरे ईमेल की जांच जारी
ईमेल में लिखा था कि “जयपुर कलेक्टर ऑफिस को आईडी पाइप बम से उड़ाया जाएगा।” धमकी देने वाले ने इसे 2-जी मामले और हिरासत में हुई एक मौत का बदला बताया और कहा कि “हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है।” पुलिस इस ईमेल के सोर्स की जांच कर रही है और साइबर टीम इसकी गहराई से पड़ताल कर रही है।
कर्मचारियों और आम जनता में दहशत
कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक मची अफरा-तफरी के कारण कर्मचारी और आम नागरिक भयभीत हो गए। कई लोग परिसर के बाहर खड़े होकर स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश करने से मना कर दिया। दोपहर 2 बजे तक जांच जारी रही, जिसके बाद ही पुलिस ने कलेक्ट्रेट को सामान्य रूप से काम करने की अनुमति दी।
अधिकारियों की अपील
इस घटना के बाद जयपुर प्रशासन ने सुरक्षा के और कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने कहा है कि बिना जांच-पड़ताल के किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.