24 News Update डूंगरपुर, 19 जुलाई। सागवाड़ा थाना पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को भीलवाड़ा से दबोचा गया, जबकि मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी मदनलाल खटिक ने बताया कि सागवाड़ा निवासी सुमित पंचाल ने 6 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया कि 5 अक्टूबर की रात को उसकी ज्वेलरी शॉप से करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने जांच के दौरान 10 जुलाई 2025 को चित्तौड़गढ़ निवासी सुनील कंजर और राकेश कंजर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने परमेश कंजर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था। तभी से पुलिस फरार चल रहे परमेश कंजर की तलाश में जुटी थी। शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी परमेश कंजर को भी भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे चोरी के माल की बरामदगी और किसी अन्य वारदात से संबंध की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में गहन पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ज्वेलरी शॉप चोरी का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार: पुलिस ने भीलवाड़ा से पकड़ा, डेढ़ किलो चांदी की थी चोरी

Advertisements
