कविता पारख
24 न्यूज अपडेट, निम्बाहेड़ा।कोतवाली थाना क्षेत्र के कल्याण चौक स्थित सेवानिवृत्त ऑर्थोपेडिक डॉक्टर प्रभात कड़ावत के सूने मकान को नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाकर मेन गेट, किचन सहित नीचे व ऊपर के 9 कमरों के कुल 10 ताले तोड़ डाले। बदमाश घर से करीब 75 हजार रुपये नकद, साढ़े चार सौ ग्राम चांदी, तीन तोला सोने के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
सेवानिवृत्त डॉक्टर प्रभात कड़ावत ने बताया कि वे और उनकी पत्नी पिछले एक महीने से अपने पुत्र के पास पुणे गए हुए थे। इसी दौरान गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तीन नकाबपोश चोरों ने सूने मकान में घुसकर ताले तोड़े और सामान बिखेर दिया। चोरों ने सोने की चेन, अंगूठी, पायल, चांदी के अन्य आभूषणों सहित कुल तीन तोला सोना, पौना किलो चांदी और 75 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी से पहले चोरों ने मकान की नेट कनेक्टिविटी लाइन भी काट दी थी, जिससे निगरानी बाधित हो सके।
आज सुबह जब डॉक्टर कड़ावत और उनके पुत्र ट्रेन से निंबाहेड़ा पहुंचे, तो उन्होंने मकान का दरवाजा टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर कड़ावत ने बताया कि चोर मकान की बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुसे और मेन गेट के इंटरलॉक सहित दो ताले तोड़कर मकान में प्रवेश किया। उन्होंने नीचे और ऊपर के कुल 7 कमरों और किचन के लगभग 10 ताले तोड़ दिए। सभी अलमारियों और अन्य स्थानों को खंगालकर सामान बिखेर दिया गया और कीमती वस्तुएं साथ ले गए।
डॉक्टर कड़ावत ने यह भी बताया कि उनकी टेबल की दराज में रखे 15 हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए। पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

