Site icon 24 News Update

राजस्थान में 190 स्कूल बंद, 169 स्कूल में थे शून्य स्टूडेंट, उदयपुर के पांच स्कूल बंद किए

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. स्टेट डेस्क। भजनलाल सरकार ने राजस्थान में 190 स्कूलों को बंद कर दिया है। 169 स्कूल ऐसे हैं जिनमें एक भी विद्यार्थी नहीं था। बाकी में भी नाम मात्र के शिक्षार्थी थे। कुछ ऐसे भी थे जो दो पारियों में चल रहे थे। 21 स्कूलों को मर्ज किया गया है। उदयपुर में ऐसे 5 स्कूलों को बंद किया गया है। जोधपुर से 20 स्कूलों को बंद किया गया है। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। निदेशालय के आदेश के अनुसार 169 स्कूल ऐसे थे, जिसमें स्टूडेंट ही नहीं थे। 21 स्कूलों को मर्ज किया गया। स्कूलों में पहले से कार्यरत अध्यापकों अब अन्य स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा। जिनको मर्ज किया गया है, वहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मर्ज हुए स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। अलवर के 5, बालोतरा के 9, बांसवाड़ा के 3, बारां के 1, बाडमेर के 5, ब्यावर के 2, भरतपुर के 2, बीकानेर के 4, बूंदी के 3, चित्तौड़गढ़ के 2, चूरू के 4, दौसा के 6, डीडवाना-कुचामन के 11 , डूंगरपुर के 3, श्रीगंगानगर के 4, हनुमानगढ़ के 2, जयपुर के 18, जैसलमेर के 3, जालौर के पांच, झालावाड़ के 5, झुंझुनूं के 1, जोधपुर के 17, करौली के 10, कोटा के 3, कोटपुतली-बहरोड़ के 7, नागौर के 7, पाली के 5, फलौदी के 3, प्रतापगढ़ के 2, राजसमंद के 2, सवाई माधोपुर के 4, सीकर के 5, सिरोही के 2, टोंक के 2 और उदयपुर के 5 स्कूलों को बंद किया गया है।

Exit mobile version