24 News Update उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में बदलते कृषि परिदृश्य में सतत पौध संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन कीटविज्ञानिक अनुसंधान संघ और कीट विज्ञान विभाग के संयोजन में दिनांक 18 से 20 सितंबर 2025 तक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सत्र दिनांक 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें भागीरथ चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. एम. एल. जाट (सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद),डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (कृषि एवं बागवानी मंत्री, राजस्थान सरकार), डॉ. मन्ना लाल रावत (सांसद, उदयपुर लोकसभा), तथा कुलगुरू डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक (एमपीयूएटी, उदयपुर) सम्मिलित रहेंगे।
सम्मेलन में 350 से अधिक प्रतिभागी शामिल होकर वैज्ञानिक व तकनीकी शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन सत्र में कुलगुरू डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक विशेष वक्तव्य के माध्यम से सतत पौध संरक्षण के महत्वपूर्ण उद्देश्यों व अपेक्षित परिणामों पर जानकारी देंगे।
राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि परिदृश्य में सतत पौध संरक्षण पर होगा मंथन, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी मुख्य अतिथि रहेंगे

Advertisements
