Site icon 24 News Update

दो वर्ष पूर्व फ्लैट में ताला तोड़कर नकबजनी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर. थाना सविना पुलिस ने करीब दो वर्ष पूर्व कृष्णांगन अपार्टमेंट, न्यु विधा नगर, सेक्टर 4, हिरणमगरी में फ्लैट के ताले तोड़कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले दो और अंतर्राज्यीय शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त कई राज्यों में वांटेड हैं और इनके खिलाफ कई गंभीर मामले विचाराधीन हैं। प्रार्थी मुकेश चौधरी (पुत्र मांगीलाल चौधरी, निवासी पीपलखेडा, थाना डूंगला, जिला चित्तौड़गढ़, वर्तमान निवासी फ्लैट नं. 401, बी ब्लॉक, कृष्णांगन अपार्टमेंट, न्यु विधा नगर, सेक्टर 4, हिरणमगरी) ने 30 मई 2023 को अपने फ्लैट में ताले टूटे होने की सूचना दी थी। जांच में पाया गया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे और दोनों कमरों की अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 40 लाख रुपये नकद (जिसमें 7 लाख स्वयं के और 33 लाख व्यापार के लिए दोस्तों से उधार लिए गए) और 37 तोला सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे।इस मामले में पहले ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 15 लाख रुपये बरामद किए जा चुके थे। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी (नगर पूर्व) श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राव अजय सिंड के नेतृत्व में सविना थाना टीम ने मामले के अन्य अभियुक्तों की पहचान की। जानकारी के अनुसार, खडक सिंह उर्फ खडग सिंह (पुत्र रमेश, निवासी भगोली, थाना टाण्डा, जिला धार, मध्यप्रदेश) और रमेश उर्फ रम्मु उर्फ रामु (पुत्र मोतीसिंह, निवासी गुराडिया, थाना टाण्डा, जिला धार, मध्यप्रदेश) को जिला कारागृह, इंदौर, मध्यप्रदेश से प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी और आगे की जांच
गिरफ्तार अभियुक्त खडक सिंह उर्फ खडग सिंह से 5 लाख रुपये बरामद किए गए, जिससे मामले में अब तक कुल 20 लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है। आरोपियों से चोरी किए गए सोने के आभूषणों के संबंध में अभी भी गहनता से जांच की जा रही है। रमेश उर्फ रम्मु उर्फ रामु ने चोरी किए गए सोने के आभूषणों को आगे बेचने में अपनी भूमिका स्वीकार की है, जिसके आधार पर उसका पी.सी. रिमांड 13 से 19 मई 2025 तक प्राप्त किया गया है।
तरीका वारदात
पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिन में खाली पड़े फ्लैटों की रैकी कर ताले लगे फ्लैटों को निशाना बनाते थे और रात के समय वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद, वे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो जाते थे। दोनों अभियुक्तों पर पहले से दर्जनों मामले विचाराधीन हैं और वे कई स्थानों पर वांटेड हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त- खडक सिंह उर्फ खडग सिंह (पुत्र रमेश, निवासी भगोली, टाण्डा, धार, मध्यप्रदेश), रमेश उर्फ रम्मु उर्फ रामु (पुत्र मोतीसिंह, निवासी गुराडिया, टाण्डा, धार, मध्यप्रदेश)
टीम प्रभारी और सदस्य
अजय सिंह राव, थानाधिकारी, सविना
अजयराज सिंह, उप निरीक्षक
नवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक
कृष्णपाल सिंह, हैड कानि. 523
मांगीलाल, कानि. 1096
विक्रम सिंह, कानि. 1959
सतपाल सिंह, कानि. 8961
रामजीलाल, कानि. 1985, थाना हिरणमगरी
किरण कुमार, कानि. 850, थाना प्रतापनगर

Exit mobile version