Site icon 24 News Update

राजस्थान में टीचर्स के ट्रांसफर पर फिलहाल रोक, नया सत्र शुरू होने से पहले तबादले नहीं

Advertisements

24 News update जयपुर | 19 जून 2025 राजस्थान में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि नए शैक्षणिक सत्र के पहले प्रदेश में शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएंगे। साथ ही, विधायकों से ट्रांसफर के लिए डिजायर मांगे जाने की खबरों को भी फर्जी करार दिया गया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को शिक्षा संकुल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “राज्य में फिलहाल शिक्षकों के तबादलों को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और न ही किसी विधायक से डिजायर मांगी गई है। सोशल मीडिया पर इस तरह की जो सूचनाएं और फॉर्मेट वायरल हो रहे हैं, वे सभी फर्जी हैं।”

अभी ट्रांसफर की कोई तैयारी नहीं

मंत्री ने बताया कि शिक्षकों के तबादलों के लिए विभाग के पास आवेदन लगातार आते रहते हैं, लेकिन अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उचित समय पर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सोशल मीडिया पर फर्जी डिजायर फॉर्मेट वायरल

दरअसल, हाल ही में सपोटरा विधायक हंसराज मीणा और करौली विधायक दर्शन गुर्जर के सोशल मीडिया अकाउंट से 13 जून तक ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे जाने की पोस्ट वायरल हुई थी। इसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आवेदन नहीं लेने की भी बात कही गई थी। इसके बाद कई शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

अभी अगस्त तक का इंतजार संभव

नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने में अब महज 11 दिन का समय बचा है। विभाग के स्तर पर अभी तक ट्रांसफर प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत भी नहीं हुई है। ट्रांसफर प्रक्रिया में शिक्षकों के आवेदन, क्षेत्रीय विधायकों की डिजायर और विभागीय स्क्रूटनी जैसी कई प्रक्रियाएं होती हैं, जिनके लिए पर्याप्त समय चाहिए। ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगस्त माह तक शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

Exit mobile version