24 News Update डूंगरपुर। शहर के बीचोंबीच बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनिया चौक स्थित कांग्रेस नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन काका के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोर घर के ताले तोड़कर अलमारियां खंगाल ले गए और 50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर गए। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीलाल जैन काका सुबह कामकाज को लेकर घर से निकल गए थे। उनका परिवार दूसरे मकान में रहता है। देर रात जब नौकर घर पर काम के लिए पहुंचा तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। तुरंत इसकी सूचना जैन काका को दी गई।
परिवार के साथ घर पहुंचे तो अलमारियां टूटी पड़ी थीं और बक्से बिखरे पड़े थे। जांच करने पर पता चला कि करीब 50 हजार रुपये नकद गायब हैं। हालांकि घर में रखा एक लॉकर चोर नहीं खोल पाए।
लोगों में रोष
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। शहर की घनी आबादी के बीच इस तरह की वारदात ने स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा कर दी है। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौकायापन किया। पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन काका के घर दिनदहाड़े चोरी, 50 हजार नकद ले गए चोर

Advertisements
