24 News Update सलूंबर। जिले के गुडेल गांव स्थित पार्श्वनाथ मंदिर में चोरी की वारदात को पुलिस ने तेजी से सुलझा लिया। गींगला थाना पुलिस ने 28 वर्षीय कालू उर्फ कालूलाल मीणा को गिरफ्तार किया, जिससे चोरी की गई 5 इंच की पार्श्वनाथ भगवान की पीतल मूर्ति और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई।
थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह बाघेला ने बताया कि आरोपी कालू लसाड़िया का निवासी है और उसके खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुखबिर और संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना 4 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 7 बजे सामने आई, जब मंदिर पुजारी जीतमल जैन ने गुम हुई मूर्ति की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुजारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उनकी बेटी तनीशा दर्शन करने गई थी, तब मूर्ति मंदिर में मौजूद थी।
स्थानीय लोगों ने सूचना मिलते ही आसपास तलाश की, लेकिन मूर्ति नहीं मिली। बाद में पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर आरोपी और चोरी में इस्तेमाल बाइक बरामद की। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।
सलूंबर के गुडेल के में पार्श्वनाथ मंदिर से चोरी का खुलासा, मूर्ति और बाइक बरामद

Advertisements
