24 News Update उदयपुर । राजस्थान समाज सेवा संस्थान के सेवा मन से अभियान से प्रेरित होकर बड़गांव पंचायत के प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच संजय शर्मा ने अपने जन्मदिन को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए बुधवार को पालड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की।
जैसे ही संजय शर्मा संस्थान की टीम के साथ अचानक स्टेशनरी लेकर विद्यालय पहुंचे, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। उन्हें पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पेंसिल, रबर, नोटबुक, स्केचपेन आदि पाकर बच्चों ने पूरे उत्साह से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान समाज सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सेवा अभियानों ने उन्हें भी प्रेरित किया, और उन्होंने अपने जन्मदिन पर विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित करने का निश्चय किया। यह पहल न सिर्फ सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचायक है, बल्कि बच्चों के मनोबल को भी प्रोत्साहित करती है।
प्रधानाध्यापक ललित शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सेवा टीम के सदस्य युगल किशोर जोशी, प्रेम नारायण शर्मा और हर्ष शर्मा भी उपस्थित रहे।
स्टेशनरी मिलते ही खुशी से झूम उठे पालड़ी स्कूल के नन्हें छात्र

Advertisements
