Site icon 24 News Update

स्कूलों में 600 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की राजस्थान समाज सेवा संस्थान का सेवा मन से अभियान

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर के सेवा अभियान के तहत इस बार उदयपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के 600 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।

संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि चार चरणों में बड़गांव, झाड़ोल, गोगुंदा और गिर्वा ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सेवा कार्य में रामगिरी निवासी संदीप कुशवाह, बड़गांव पंचायत के निवर्तमान सरपंच संजय शर्मा, बड़गांव निवासी आनंद त्रिवेदी, बड़गांव निवासी रमेश पालीवाल की स्मृति में उनके बेटे अंशुल पालीवाल व भूमित्र पालीवाल तथा शहर के पोलो ग्राउंड निवासी रूद्राक्ष जैन की स्मृति में उनके पिता गजेंद्र जैन (पूर्व पार्षद) का भी सहयोग रहा। झाड़ोल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोरमगरा, गिर्वा के खरबड़िया, बड़गांव क्षेत्र के कुंडाल, बड़गांव, पालड़ी, फेरनियों का गुड़ा-द्धितीय भील बस्ती, गोगुंदा क्षेत्र के टीटोड़िया, विजय बावड़ी और राणा स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।

इस बार भी  सर्दियों में स्वेटर वितरित करेंगे

संस्थान कोषाध्यक्ष रीना जैन ने बताया कि इस बार भी सर्दियों के सीजन में उदयपुर जिले में सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं तक के छोटे बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाएंगे। संस्थान ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए है। कोई भी समाजसेवी सेवा मन से अभियान में सहयोगी बन सकता है। 

Exit mobile version