Site icon 24 News Update

परमाणु संघर्ष से बचा दुनिया का सबसे बड़ा उपमहाद्वीप: ट्रम्प का दावा,,,,. बोला- “हमने दोनों देशों से कहा – अगर जंग नहीं रोकते, तो व्यापार खत्म“

Advertisements

24 News update वॉशिंगटन डीसी | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु संघर्ष को रोकने में अहम भूमिका निभाई। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रम्प ने दावा किया कि उनके व्यापारिक अनुभव ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में मदद की।

व्यापारिक संदेश ने रोकी जंग
ट्रम्प ने कहा, “हमने दोनों देशों से कहा – अगर आप जंग रोकते हैं, तो हम व्यापार जारी रखेंगे। अगर आप नहीं रोकते, तो व्यापार खत्म।” उन्होंने कहा कि किसी ने भी व्यापार को ऐसे कूटनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जैसा उन्होंने किया। उनका मानना है कि इस सख्त संदेश ने संभावित परमाणु जंग को टालने में मदद की।

मजबूत नेतृत्व की तारीफ
ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान की लीडरशिप की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “दोनों देशों के नेताओं ने तनावपूर्ण माहौल में बुद्धिमानी, धैर्य और समझदारी दिखाई। मैं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं।”

सीजफायर पर ट्रम्प के 3 बयान

पहलगाम हमले से शुरू हुआ था तनाव
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की नृशंस हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था।

ट्रम्प जूनियर का समर्थन
ट्रम्प के बेटे ने भी अपने पिता को इस सीजफायर का श्रेय देते हुए कहा था कि “स्मार्ट लोगों” ने बातचीत के जरिए दुनिया को एक सुरक्षित जगह बनाने में मदद की है।

Exit mobile version