24 news update शाहपुरा . जानकारी के अनुसार मामला फुलिया कलां थाने का पिछले 7 फरवरी का बताया जा रहा है पीड़ित लड़की के पिता ने फुलिया कलां थाना एसएचओ को 8 फ़रवरी 2025 लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि मैं शाहपुरा कॉलेज कि बी.एससी प्रथम वर्ष कि छात्रा हुँ |मैं दिनांक 7/2/2025 को शाहपुरा कॉलेज पढ़ाई एवं प्रैक्टिकल के सिलसिले में कॉलेज गयी थी और मैं वापस मेरे गाँव हंसपुरा आने के लिए बस स्टैंड आई तभी मेरे गाँव का पड़ोसी सौचन्द उर्फ पोलू कुमावत पुत्र मदन जाति कुमावत मिला जो मुझे काफ़ी दिनो से लगातार परेशान कर रहा था और मुझे पढ़ाई कराने,पैसा देने एवं नौकरी लगवाने की बात कह कर बहला फुसला रहा था और मुझे परेशान कर रहा था जिसने मुझे धमकाया कि तू वापस हंसपुरा चली गयी।तो मैं तुझे और तेरे दोंनो छोटे भाईयो को जान से खत्म कर दूँगा तू अभी मेरे साथ जहां मैं कहूं मेरे साथ चल और मुझे उसनें उसके बैग में से ज्यूस निकाल कर जबरन पिलाया और जबरन धमकी देकर एवं भय उत्पन्न कर मुझे बस में बिठा लिया और मुझे जबरन मेरी इच्छा के विरुद्ध एवं सहमति के बिना देवली ले गया और देवली से कोटा ले गया जहाँ रेलवे-स्टेशन के पास एक होटल में ले गया वहाँ पर सौचन्द उर्फ पोलू ने जबरन मेरी इच्छा के विरुद्ध एवं सहमति के बिना मेरे साथ गलत काम किया और मेरी अश्लील फोटो खींच ली और शादी करने की बात कही तब मैने स्पष्ट रूप से मना कर दिया और मैंने कहा कि तू मेरे साथ धोखा कर रहा है और मैं रोने लगी तब सौचन्द उर्फ पोलू मुझे वापस देवली बस स्टैंड पर ले आया और मुझे धमकाया कि तू दो-तीन
घंटे
यही रुक मैं वापस आ रहा हूँ और घर पर किसी को फोन किया या मेरे विरुद्ध किसी को बताया और पुलिस में मेरे विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई तो मैं तुझे व तेरे दोनो छोटे भाईयो को जान से खत्म करवा दूंगा मेरे व मेरे परिवार वालों के पास बहुत पैसा हैं मैं सौचन्द उर्फ पोलू से भयभीत होकर डर गयी सौचन्द उर्फ पोलू के जाने के बाद मैंने मेरे परिचित कादेड़ा के लड़के को फोन कर अपनी सहेली के पास चली गयी जहाँ से मैं बड़ी मुश्किल से वापस आई सौचन्द उर्फ पोलू ने जबरन मेरे साथ खोटा काम ( बलात्कार) किया मेरा जीवन बर्बाद कर दिया।दिनांक 06/03/25को मेरे परिवार के साथ आत्मघाती हमला किया और मेरी मम्मी के सिर मे चोट लगी दुबारा मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी ज़िला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई मेरे जीवन को बर्बाद करने वाले सौचन्द उर्फ पोलू पुत्र मदन कुमावत निवासी हंसपुरा वाले के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर उसे कठोर से कठोर सजा से दंडित करवाने की कृपा करें
दंपती के साथ मारपीट, चार दिन बाद मामला दर्ज
पुलिस ने तीन दिन तक मामला
दर्ज नहीं किया। इसके बाद प्रार्थी 8 मार्च को पुलिस उप अधीक्षक को शिकायत की कि वाक थाने में रिपोर्ट देने गया तो थाना अधिकारी माया बैरवा ने समझौता करने का दबाव बनाया नहीं माना तो उठक बैठक लगवाई। मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी
दलित परिवार के पीड़ित लड़की ने छेड़छाड़ व बलात्कार जैसे लगाए गंभीर आरोप,आरोपी पर कठोर कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

Advertisements
