Site icon 24 News Update

उदयपुर की आमली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर एलडीसी और सरपंच में विवाद

Advertisements

24 News Update उदयपुर. उदयपुर में मावली पंचायत समिति की आमली ग्राम पंचायत में सरपंच और एलडीसी के बीच विवाद सामने आया है। दरअसल, एलडीसी रवि प्रकाश सैनी ने सरपंच प्रताप कुमावत पर फर्जी लेबर लगाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।

इसको लेकर दोनों के बीच बुधवार सुबह मोबाइल पर हुई बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें एलडीसी को सरपंच बोल रहे हैं कि मेरे ​बगैर पूछे कैसे काम शुरू किया। मैं अब आगे एक भी साइन नहीं करूंगा। एलडीसी ने भी पलटकर जबाव देते हुए कह दिया कि आप कौनसे दूध के धुले हो। झगड़ा बढ़ा तो मामला मावली प्रधान नरेन्द्र चंडालिया और बीडीओ शैलेन्द्र खींची के पास पहुंचा। जहां पूरे मामले की जांच की जा रही है।

सरपंच ने कहा- मेरे बिना पूछे एलडीसी कर रहा काम सरपंच का कहना है कि एलडीसी ज्यादातर समय छुट्टी पर रहते हैं। वे आए जब से पंचायत में कोई काम नहीं किया। मेरे बिना मुझे मस्टरोल जारी किए जा रहे हैं। किस मेट को काम दिया और कौनसी लेबर लगाई, इसकी मुझे जानकारी नहीं दी जाती। सर्वे के बावजूद आवास योजना में पात्र लोग छूट रहे हैं, इसको लेकर मैं एलडीसी को कई बार बोल चुका। मैंने इसकी शिकायत प्रधान और बीडीओ को की है।

एलडीसी बोले- सरपंच मेरे ऊपर दबाव बना रहे एलडीसी रवि प्रकाश सैनी का कहना है कि सरपंच द्वारा मुझसे फर्जी तरीके से काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कुछ लेबर के नाम मुझे वॉट्सऐप भेजे थे। उनकी जगह मैंने काम के इच्छुक आवेदन वाले लेबर को काम दे दिया तो वे नाराज हो गए। मैं अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं, लेकिन सरपंच मुझ पर मनमाने ढंग से काम कराने का दबाव बना रहे हैं।

बुधवार सुबह भी सरपंच ने एलडीसी को कॉल किया, जिसका ऑडियो भी सामने आया है।

पढ़िए दोनों के बीच हुई बातचीत के अंश… सरपंच– मेरे बिना पूछे मस्टारोल के काम क्यों कराए। अब मैं आगे से एक भी साइन नहीं करूंगा। तुम्हारी मर्जी हो जो करो। एलडीसी– काम तो चालू करना पड़ेगा। आपने लालीबाई मेट का नाम बताया था, लेकिन वो नहीं आई। मुझे तो समय पर काम चालू करना था। सरपंच- मेरे बगैर पूछे कैसे किया? एलडीसी- कोई दूध का धुला नहीं है। आप कौनसे दूध के धुले हो। सरपंच- मुझे कुछ नहीं समझ रखा तूने। सही तरीके से बात कर।

Exit mobile version