24 News Update बरेली। पत्नी के अवैध संबंधों और लगातार धमकियों से परेशान एक वकील ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी की है। मृतक की पहचान कमल कुमार सागर (35 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में गुड लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कमल की पत्नी कोमल तीन महीने पहले अपने प्रेमी विशाल (झनझना, शामली) के साथ भाग गई थी। तब से वकील डिप्रेशन में थे। बताया जा रहा है कि विशाल और कोमल दोनों ही उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
सुसाइड नोट में दर्द भरी दास्तान
कमल ने ज़हर खाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें लिखा— “मेरी पत्नी दो मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई है। तीन महीने से उसी के साथ रह रही है। वह मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। मैं मानसिक रूप से टूट चुका हूं, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के बाद मेरे बच्चों को उनकी मां के पास किसी भी कीमत पर मत भेजना, वरना उनके साथ भी अनहोनी हो सकती है।” कमल ने सुसाइड नोट के साथ पत्नी और उसके प्रेमी की कुछ तस्वीरें व चैट के स्क्रीनशॉट भी छोड़े हैं।
2017 में हुई थी शादी, दो मासूम बच्चे
कमल की शादी 19 नवंबर 2017 को कोमल से हुई थी। उनके दो बेटे — दिव्यांश (5.5 वर्ष) और शिवांश (3.5 वर्ष) हैं। परिजनों का कहना है कि कमल पेशे से वकील थे और रोज़ ऐसे ही मामलों को अदालत में देखते थे, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि वही हाल उनके साथ हो जाएगा।
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
कमल के पिता राजेंद्र सागर ने बताया, “मेरी बहू छह महीने से इंस्टाग्राम पर शामली निवासी विशाल से बातचीत कर रही थी। तीन महीने पहले वो मायके गई और वहीं से प्रेमी के पास चली गई। उसने मेरे बेटे को फोन कर कहा कि तलाक चाहिए और प्लॉट बेचकर उसका पैसा दो। विशाल ने भी मेरे बेटे को धमकी दी थी कि तुझे रास्ते से हटा दूंगा।”
कमल की बुआ ऊषा ने बताया, “वो पहले भी एक बार भाग चुकी थी, लेकिन 15 दिन बाद लौट आई थी। कमल कहता था — ‘बुआ, अब मैं समाज को क्या मुंह दिखाऊंगा।’”
लड़की के पिता बोले— बेटी मुझे भी गालियां देती है
कोमल के पिता ने बताया, “जब मैंने अपनी बेटी को समझाने की कोशिश की तो उसने मुझे भी गालियां दीं। अब वो पूरी तरह बदल चुकी है।” पुलिस ने सुसाइड नोट और डिजिटल सबूत अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

