24 न्यूज अपडेट,जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स एवं अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान का प्रचलन बढ़ा है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से सामान्य टिकट जारी करने में भी उत्तर-पश्चिम रेलवे में लगातार वृद्धि हो रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री शशि किरण अनुसार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान लिए डायनामिक क्यूआर कोड कमीशन किया गया है। यह सुविधा टिकट खिड़की पर मिलने से टिकट काउंटर पर टिकट लेने जा रहे लोगों को काफी राहत मिल रही है। सभी प्रमुख स्टेशनों के आरक्षण टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीनों द्वारा टिकट बिक्री की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिम रेलवे के 117 स्टेशनों पर 192 एटीवीएम द्वारा डिजिटल माध्यम से अनारक्षित टिकिट की सुविधा भी है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से सामान्य टिकट जारी करने में भी उत्तर-पश्चिम रेलवे में लगातार वृद्धि हो रही है। न्च्प् के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलने के साथ ही डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिल रहा है, जो कि पूरी तरह से पारदर्शिता को भी बढ़ावा दे रहा है।
महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ के कुशल दिशा निर्देशन में बुकिंग खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान हेतु 603 लोकेशन पर डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग कर लिया गया है । इस नई व्यवस्था से लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर भी फत् कोड के जरिए पेमेंट कर रहे हैं। । इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख न्च्प् मोड से भुगतान किया जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर ऑन लाइन पेमेन्ट के लिए सभी आरक्षित, अनारक्षित काउंटर तथा समस्त पार्सल कार्यालयों में क्यूआर कोड (फत्ब्वकम) की सुविधा उपलब्ध है। जिससे डिजीटल भुगतान में वृद्धि हुई है। वर्तमान में पीआरएस काउंटर सेल एवं युटीएस से 25 प्रतिशत से अधिक आय डिजिटल माध्यम से प्राप्त हो रही है। डिजीटल भुगतान को बढावा देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सोशल मीडिया और रेलवे स्टाफ के माध्यम से यात्रियों को प्रोत्साहित करने के विभिन्न माध्यमो से निरंतर प्रयास किये जा रहे है। चालू वित्त वर्ष के दौरान, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से सामान्य टिकट जारी करने में उत्तर-पश्चिम रेलवे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आम जनता द्वारा डिजिटल एप्लिकेशन का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। अब दूरी सीमा को समाप्त करने से जनरल टिकट भी यूटीएस ऐप के माध्यम से कहीं से भी ऑनलाइन बुक हो सकता है। यहाँ उल्लेखित है कि जियो फेसिंग की न्यूनतम दूरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जिसके तहत यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं करवा सकता है।
रेल यात्रियों को सुविधापूर्वक टिकट उपलब्ध हो सके इसके लिए रेल प्रशासन लगातार प्रयासरत है। आमजन से भी अनुरोध है कि कृपया डिजिटल पेमेंट का अधिक से अधिक उपयोग कर भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ किए जा रहे प्रयास में सहयोग करें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.