24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। युवक पर फायरिंग करने वाला एक अन्य आरोपी गिरफ्तारः आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है, प्रकरण में गिरफ्ताशुदा दोनो अभियुक्त सगे भाई हैं। थाना डबोक में प्रार्थी देवीलाल उर्फ पिन्टु पिता धनराज निवासी नान्दवेल (नाहरमगरा) पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि 4 मार्च को रात को करीब 10.30 बजे वह विनायक होटल, रोशिया घाटी से मेरी कार लेकर घर आया तो घर के बाहर पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति खड़ा था और टंकी से 100 मीटर आगे की तरफ मोटरसाइकिल पर व्यक्ति बैठा हुआ था। गाडी से नीचे उतरकर घर के मुख्य दरवाजे का फाटक खोलने लगा तो टंकी के पास खड़े व्यक्ति ने पीछे से आकर पिस्टल निकालकर बायी जांघ पर गोली मार दी। उसके बाद उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठे आदमी के साथ मौके से भाग गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 63/2025 धारा 109 (1),3 (5) बी.एन.एस.2023 व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व मनीष कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक वृत मावली के सुपरविजन में हुकम सिंह थानाधिकारी, डबोक के नेतृत्व टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाकर पूर्व में 6 मार्च को अभियुक्त पीयूष पिता मिथलेष सिंह निवासी प्रेमनगर कॉलोनी पुलिस थाना बडगाव जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई एवं प्रकरण में अन्य अभियुक्त प्रभात सिंह पिता मिथलेसिंह निवासी प्रेमनगर कॉलोनी पुलिस थाना बडगांव जिला उदयपुर की तलाश जारी थी। गठित टीम द्वारा 16 मार्च को प्रकरण में एक अन्य अभियक्त प्रभात सिंह पिता मिथलेष सिंह निवासी प्रेमनगर कॉलोनी पुलिस थाना बडगांव जिला उदयपुर की तलाश कर बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की गई। प्रकरण में दोनो ही आरोपी सगे भाई है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- श्री हुकम सिंह थानाधिकारी, डबोक
- श्री विकास कानि
- श्री धर्माराम कानि
- श्री अजय कानि
- श्रीमती किरण म. कानि
- सुश्री संगीता म. कानि
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.