Site icon 24 News Update

प्रताप गौरव केन्द्र में गूंजेगी दिवेर विजय दिवस की हुंकार, पद्मिनी सभागार में होगी विशाल सभा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में शुक्रवार अपराह्न चार बजे दिवेर विजय दिवस के अवसर पर विशाल आमसभा आयोजित होगी। मां आद्याशक्ति की आराधना के साथ प्रारंभ होने वाले इस आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रखर वक्ता हुकुमचंद सांवला का ओजस्वी उद्बोधन होगा।

कार्यक्रम में उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक दीनदयाल कुमावत तथा अध्यक्षता वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. भगवतीप्रकाश शर्मा करेंगे।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष 18 जून से हल्दीघाटी विजय सार्द्ध चतु:शती वर्ष (450वां वर्ष) के आयोजन प्रारंभ हुए हैं, जो अगले वर्ष 18 जून 2026 तक चलेंगे। इसी क्रम में दिवेर विजय दिवस पर यह विशेष सभा आयोजित की जा रही है।

सभा के संयोजक अशोक सिंह मेतवाला ने बताया कि कार्यक्रम में प्रताप गौरव केन्द्र एवं राजस्थान विद्यापीठ द्वारा किए गए ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक सर्वेक्षण की विस्तृत रिपोर्ट का भी प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके माध्यम से दिवेर की ऐतिहासिकता और पुरातात्विक महत्व को संरक्षित करने के लिए आवश्यक बिंदु सामने रखे जाएंगे।

इतिहासकारों के अनुसार, हल्दीघाटी युद्ध के बाद दिवेर विजय ने महाराणा प्रताप के शौर्य को निर्णायक मोड़ प्रदान किया। मुगलों पर मिली इस महत्वपूर्ण विजय का उल्लेख इतिहास में अपेक्षाकृत कम हुआ है। नई पीढ़ी तक इस शौर्यपूर्ण अध्याय को पहुँचाने के लिए प्रताप गौरव केन्द्र की ओर से पिछले वर्ष भी दिवेर विजय महोत्सव भव्य रूप में आयोजित किया गया था। इस वर्ष हल्दीघाटी विजय के 450वें वर्ष में होने वाली चर्चा और सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण, दिवेर स्थल को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Exit mobile version