24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा पाल देवल कंदूला फला में हुआ, जहां मृतक मवेशियों को पानी पिलाने गया था।
पैर फिसलने से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अमर कोटेड (45), निवासी कंदूला के रूप में हुई है। उसके चाचा काना पुत्र नाना कोटेड ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार शाम अमर कालका माता मंदिर के पास स्थित तालाब पर मवेशियों को पानी पिलाने गया था। इसी दौरान पानी पिलाते या नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।
रातभर चला तलाशी अभियान
घटना की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। रातभर तलाश अभियान चलता रहा, लेकिन अंधेरा और गहराई के कारण सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की मदद से करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद शव तालाब से बाहर निकाला गया। शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रातभर चला रेस्क्यू अभियान, सुबह तालाब से निकाला गया युवक का शव, पानी पिलाते समय फिसला था पैर

Advertisements
