Site icon 24 News Update

तालाब में डूबने से किशोर की मौतः एक दिन से लापता था, सुबह मिला शव, गांव में छाया मातम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। बंबोरा गांव के शांत माहौल को बुधवार सुबह उस वक्त गहरा आघात लगा जब गांव के एक 15 वर्षीय किशोर का शव तालाब में तैरता हुआ मिला। मृतक मुकेश मीणा मंगलवार दोपहर से घर से लापता था। परिजन रातभर उसे ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
घर से निकला और लौटकर नहीं आया
जानकारी के अनुसार, मुकेश पड़ोस में पानी पीने गया था, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर घर से दूर नहीं जाता था। रातभर तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो चिंता और बढ़ गई। सुबह तालाब के किनारे उसकी चप्पलें और कपड़े देखे गए, जिससे अंदेशा हुआ कि वह तालाब में नहाने गया होगा। ग्रामीणों ने जब पानी में तलाश की, तो कुछ ही देर में शव तैरता नजर आया।
पुलिस जांच में जुटी, हर पहलू खंगाल रही
घटना की सूचना मिलते ही कुराबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया और कुराबड़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नहाते समय डूबने का प्रतीत होता है, लेकिन सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
घर का सहारा था मुकेश, सबसे बड़ा बेटा था
मुकेश मीणा गांव के गरीब परिवार से था। वह कक्षा 7वीं का छात्र था और चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता देवीलाल मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन करते हैं। बेटे की मौत से माता-पिता बेसुध हैं और गांव में शोक की लहर है।
ग्रामीणों की मांग -तालाब के किनारे सुरक्षा उपाय हों
घटना के बाद ग्रामीणों में रोष भी देखा गया। उन्होंने मांग की कि गांव के तालाबों के पास सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version