Site icon 24 News Update

गत रात्रि से बरसात का दौर जारी, कुछ किसानों के चेहरे खिले, कुछ के चेहरों पर चिंता की लकीरें

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। उपखंड क्षेत्र में गत रात्रि से बूंदाबांदी का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार सुबह कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई, इसके बाद भी रुक-रुक कर फुहारें जारी रहीं। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश से उपखंड क्षेत्र के कुछ खेतों में कटी हुई पड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। खासतौर पर मक्का, ज्वार और पशु चारे की फसलें भीगने से खराब हो गई हैं। वहीं जिन किसानों ने अफीम की बुवाई कर ली है, उनके खेतों में पानी भरने से नुकसान की आशंका बनी हुई है।
हालांकि बारिश कुछ फसलों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई है। खाली खेतों में पानी भरने से गेहूं और चने की बुवाई के लिए नमी मिल गई है, वहीं अगेती सरसों की फसल को एक सिंचाई का लाभ मिला है।
मौसम विभाग ने जिले के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 50 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
इस बरसात से आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। पशुओं के लिए चारा पानी में भीग जाने से खराब होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। लगातार बारिश से आमजनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मंडी में आए किसान अपनी नई उपज बेचने के लिए पहुंचे, जिन्हें बारिश के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि व्यापारियों ने बातचीत कर किसानों को समझाया, जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया की सूचना मिली। निंबाहेड़ा में बेमौसम बारिश के चलते मंडी समिति ने दो दिवस के लिए मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version