24 News Update निंबाहेड़ा कविता पारख. वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा के पाटनी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर सम्मानित हुए। आज 15 अगस्त 2025 को इन्दिरा गांधी स्टेडियम, चित्तौड़गढ़ में आयोजित स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि गौतम दक नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि सी. पी. जोशी, सांसद चित्तौड़गढ़ एवं समारोह के अध्यक्ष आलोक रंजन, जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ द्वारा अक्षत जैन को सी.बी.एस.ई. 12 वीं वाणिज्य संकाय की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चित्तौड़गढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही उपखण्ड स्तर पर निम्बाहेड़ा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी श्रीचंद कृपलानी विधायक, निम्बाहेड़ा एवं विकास पंचोली उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा द्वारा अक्षत जैन सहित स्कूल से 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने हेतु इशित जैन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन ने स्कूल की सभी प्रतिभाओं, उनके परिजनों एवं विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के होनहार छात्रों ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने परम्परा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी लगातार हम सभी को जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर गौरवान्वित किया हैं। प्रधानाचार्य (पाटनी पब्लिक स्कूल) गिरीश बाबू एम.एम. ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं हर वर्ष उत्कृष्ट परिणामों हेतु निरन्तर अग्रसर हैं।
पाटनी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर सम्मानित

Advertisements
