Site icon 24 News Update

खेलगाँव के खिलाड़ियों का जूडो प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन, जिला खेल अधिकारी ने खिलाड़ियों का सम्मान कर बढ़ाया उत्साह

Advertisements

24 News Update उदयपुर। खेलो इंडिया सेंटर खेलगाँव के खिलाड़ियों ने जूडो प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। कोच चाहत जैन ने बताया कि 69वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता (अंडर-14) में खिलाड़ियों ने कई पदक अपने नाम किए।
इस प्रतियोगिता में हरविक डांगी (30 किग्रा), रिद्यम डांगी (45 किग्रा), प्रियंशु डांगी (+50 किग्रा) और कमाक्षी देवेंद्र ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं प्रनुषा सिंह और मनन डांगी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
इसके अलावा, खेलो इंडिया सिटी विमेंस लीग में भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। जीनल डांगी, लक्षिता लामा और कमाक्षी देवेंद्र ने स्वर्ण पदक हासिल किए। मिस्टी जांगिड़, मेघा गहलोत, ज़ियाना खान और कनिका शर्मा ने रजत पदक तथा आफरीन नाज़, युक्तिका, लक्षिता गहलोत, समृद्धि बिस्वास और शुभांगी बिस्वास ने कांस्य पदक जीते।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने खेलगाँव पहुँचकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी कोचों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Exit mobile version