Site icon 24 News Update

अब सीधा कनेक्ट होगा गोवर्धनविलास और मल्लातलाई, नया रास्ता देखा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर शहर में बढ़ रहे यातायात भार को देखते हुए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को यूडीए और निगम के अधिकारियों को बताया कि मात्र 150 मीटर एक निजी खातेदार की जमीन अवाप्त करने के बाद सूरजपोल, गोवर्धनविलास की ओर से आने वाला यातायात बिना शहर में प्रवेश किए मल्लातलाई निकल जाएगा। इसको लेकर शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और निगम व यूडीए के अधिकारियों को मौका निरीक्षण करवाया। मौके पर खातेदार रास्ते के लिए अपनी जमीन में से 150 मीटर देरे को तैयार है। मौका निरीक्षण कर जिला कलेक्टर ने भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार सूरजपोल और गोवर्धनविलास की ओर से आने वाले शहरवासी जिनकों मल्लातलाई की ओर जाना है तो उन्हें शहर में से होकर जाना पड़ता है, जिससे शहर में यातायात दबाव बढ़ रहा है। इसी तरह मल्लतलाई की ओर के लोगों को सूरजपोल और गोवर्धनविलास की ओर आना है तो उन्हें भी पूरा शहर घूम कर जाना पड़ता है। इससे शहर मेें यातायात दबाव बढ़ जाता है, लेकिन हरिदासजी की मंगरी में होटल ट्राईडेंट के पास चंपा कॉलोनी में एक निजी खातेदार की 150 मीटर जमीन अवाप्त करके एक नया रास्ता बनाया जा सकता है। मात्र 150 मीटर को छोडक़र पूरा रास्ता बना हुआ है। इसी को दिखाने के लिए शहर विधायक ताराचंद जैन शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, निगम अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, करनेश माथुर के साथ मौके पर पहुँचे। हरिदासजी की मंगरी रोड़ पर होटल ट्राईडेंट की दीवार के पास में चंपा कॉलोनी एक खातेदार की जमीन है। इस खातेदार की जमीन से 150 मीटर जमीन अवाप्त कर सडक़ बनाई जाती है तो मल्लातलाई से रवाना होने वाला शहरवासी हरिदासजी की मंगरी रोड़ से होते हुए चंपा कॉलोनी होता हुआ पिछोला की रिंंग रोड़ पर आए और रिंग रोड़ से होता हुआ सीतामाता अभ्यारण्य, जलबुर्ज, दूधतलाई, पाला गणेश जी होते सूरजपोल या गोवर्धन विलास की ओर निकला जा सकता है। चंपा कॉलानी में जिस खातेदार की 150 मीटर जमीन को अवाप्त कर सडक़ बनाना प्रस्तावित है वह मौका जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने देखा। मौके पर मौैजूद यूडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा ने मौके पर कलेक्टर पोसवाल को 150 मीटर अवाप्त कर सडक़ बनाने नक्शा भी दिखाया। कलेक्टर पोसवाल ने खातेदार की जमीन में जाकर मौका देखा और खातेदार से बात की तो खातेदार भी अपनी जमीन देने को तैयार था। इस पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने यूडीए को जमीन अवाप्त कर सडक़ बनाने के निर्देश दिए। यहां पर मौका देखने के बाद सभी पिछोला रिंग रोड़ होते सीतामाता अभ्यारण्य, जलबुर्ज, दूधतलाई पहुँचे। इस दौरान मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश वैष्णव, क्षेत्रिय पार्षद महेन्द्र भगोरा, भाजपा नेता बलवीर सिंह दिग्पाल, शंकर खटीक, कैलाश निमावत, शंकर कच्छारा भी मौजूद रहे।
पिछोला की अधूरी रिंग रोड़ का भी निरीक्षण
चंपा कॉलोनी में मौका देखकर लौटने के दौरान पिछोला रिंग रोड़ होते हुए दूध तलई ओर आते समय रास्ते दो-तीन जगहों पर रिंग रोड़ कच्ची देखकर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल रूके और यूडीए के अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो यूडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा ने बताया कि यहां तक पिछोला झील का पानी आता है और ऐसे मेें पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता है। अभियंता शर्मा ने बताया कि निजी खातेदार से जमीन लेकर रोड़ बनाई जा सकती है। कलेक्टर ने इस पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए।

Exit mobile version