Site icon 24 News Update

विधायक ने दारू की दुकान ताला लगाकर वेल्ड की, आबकारी ने खुलवा दी और कहा-सब कुछ नियमानुसार

Advertisements

24 News update डूंगरपुर |

डूंगरपुर के आसपुर से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक उमेश मीणा ने सरकारी शराब ठेके पर ताला जड़ दिया और वेल्डिंग कर उसे सील कर दिया। इस दौरान उनके साथ गांव के कई लोग और समर्थक भी मौजूद रहे।
जैसे ही इसकी सूचना जिला आबकारी अधिकारी भरत मीणा को मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर ताला खुलवाया। यह घटना रविवार शाम फूटी तलाई स्थित सरकारी शराब ठेके की है।


गर्ल्स हॉस्टल के पास स्थित ठेका

विधायक उमेश मीणा का कहना है कि यह शराब ठेका गर्ल्स हॉस्टल के पास है, जिससे छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं


प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

बीएपी विधायक का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और ग्रामीणों की अनुमति के बिना आबकारी विभाग ने अवैध रूप से ठेका खोल दिया

विधायक उमेश मीणा ने ग्रामीणों के साथ ठेके पर ताला जड़कर सील कर दिया और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया


आंदोलन की चेतावनी

विधायक उमेश मीणा ने कहा:

“हमारी मांग है कि इस ठेके को तुरंत बंद कर अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। आदिवासी क्षेत्रों में शराब की दुकानों को प्रतिबंधित किया जाए। प्रशासन ने यदि इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।”

“सरकार को होश में आना चाहिए, वरना जनता सड़कों पर उतरकर अपना हक लेगी।”


आबकारी विभाग का बयान

जिला आबकारी अधिकारी भरत मीणा ने कहा:


घटना से संबंधित मुख्य तथ्य

विवरणजानकारी
घटना की तारीख17 मार्च, 2025
स्थानफूटी तलाई, डूंगरपुर
विधायकउमेश मीणा (बीएपी)
शराब ठेके की स्थितिगर्ल्स हॉस्टल के पास
ग्रामीणों की मांगठेका तुरंत बंद किया जाए
प्रशासन की प्रतिक्रियाताला खुलवाया, ठेका वैध बताया
विधायक की चेतावनीठेका बंद नहीं हुआ तो आंदोलन तेज करेंगे
Exit mobile version