
24 News Udpate उदयपुर। जिले को स्वस्थ एवं निरोग बनाने की दिशा में पतंजलि योग परिवार उदयपुर द्वारा मनवाखेड़ा स्थित वीरवाल जैन समाज छात्रावास में 18 मई 2025 से इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के साथ जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल अभ्यास में योग प्रेमी आयोजन की गरिमा को बढ़ा रहे हैं। त्रिदिवसीय परीक्षा श्रृंखला के तृतीय दिवस पतंजलि योग समिति के योग परीक्षा प्रभारी जिग्नेश शर्मा के नेतृत्व में शिविरार्थियों के सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण का ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन लिखित परीक्षा द्वारा सम्पन्न करने में हीरालाल सुथार, देवीलाल चंदेल, हेमलता सिंयाल व ज्योत्सना पाठक आदि योग साधकों का सहयोग रहा। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी मोहन सिंह शक्तावत द्वारा क्रियात्मक एवं मौखिक परीक्षा ली गई। परीक्षा पश्चात योग साधक चंद्र सिंह सांखला के शुभ जन्मदिवस के मङ्गलमय अवसर पर वैदिक पुरोहित जिग्नेश शर्मा, बालकृष्ण आमेटा, सरला गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर लघु हवन के माध्यम से मनाया व प्रार्थना की। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मुकेश पाठक ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि योग शिविर में 11 जून 2025 को प्रातः 5ः30 बजे यज्ञानुष्ठान के साथ योगानुष्ठान किया जाएगा। जिसमें अधिकाधिक संख्या में आमजन, योगप्रेमी सपरिवार आकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शिविरार्थियों के लिए प्रातः राश की व्यवस्था चंद्र सिंह सांखला द्वारा किया गया। योग शिविर में चंद्रकांता चितारा, मंजू मेहता, सरला जोशी, मैना जैन, नाथूलाल धींग, अरविंद बापना, गणपत लाल चितारा, राहुल वैरागी आदि योगीजन इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.