24 News Update उदयपुर। एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी का भव्य अनावरण समारोह शुक्रवार को उदयपुर सिटी पैलेस परिसर में स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। यह ऐतिहासिक आयोजन हॉकी राजस्थान के निर्देशन में हॉकी उदयपुर द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से आए खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। हॉकी उदयपुर के सचिव एवं ट्रॉफी टूर के मुख्य संयोजक डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत के निर्देशन में ट्रॉफी का स्वागत महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों और राष्ट्रीय ध्वजों के साथ किया गया। स्वागत में हॉकी राजस्थान व उदयपुर के अधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सिटी पैलेस परिसर में हुआ ट्रॉफी अनावरण
एयरपोर्ट से ट्रॉफी को सिटी पैलेस परिसर स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल लाया गया, जहां पारंपरिक मेवाड़ी संगीत और सिटी पैलेस बैंड की धुनों पर ट्रॉफी का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हॉकी उदयपुर के अध्यक्ष प्रो. दरियाव सिंह चूंडावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, “यह क्षण उदयपुर के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का है। यह ट्रॉफी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
ओलंपियन ध्यानचंद और निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने किया अनावरण
ट्रॉफी का अनावरण मेवाड़ राजपरिवार की सदस्या निवृत्ति कुमारी मेवाड़ एवं अर्जुन अवॉर्डी, ओलंपियन अशोक कुमार ध्यानचंद द्वारा किया गया।
निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने कहा, “यह मेरे लिए गौरव का क्षण है कि विश्व विजेता खिलाड़ी अशोक कुमार ध्यानचंद जी की उपस्थिति में मैं यह ट्रॉफी अनावृत कर रही हूँ। मैं भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की कामना करती हूँ।” अशोक कुमार ध्यानचंद ने कहा, “भारत पहले दो बार यह ट्रॉफी जीत चुका है। मुझे विश्वास है कि हमारी युवा टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनेगी।”
“राजस्थान के लिए गर्व का अवसर” — हॉकी राजस्थान अध्यक्ष
हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने कहा, “यह राजस्थान और उदयपुर दोनों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है कि ट्रॉफी टूर का एक पड़ाव यहां रखा गया।”
डॉ. महिपाल सिंह निम्बाड़ा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं फर्स्ट इंडिया न्यूज के डायरेक्टर) ने निवृत्ति कुमारी मेवाड़ और ध्यानचंद जी का आभार जताते हुए कहा कि “उनकी उपस्थिति से यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।” इस अवसर पर मित्रानंद पूनिया, मलकीत मान, देवेंद्र सिंह शेखावत, नाहर सिंह झाला, कुलदीप शर्मा, डॉ. दिग्विजय सिंह राणावत, ललित प्रजापत, और महिपाल सिंह झाला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल हॉकी टीम के साथ फोटो सेशन से हुआ।
विद्या भवन स्कूल में हुआ दूसरा स्वागत समारोह
सिटी पैलेस कार्यक्रम के बाद ट्रॉफी विद्या भवन स्कूल पहुंची, जहां विद्यार्थियों और युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता राजेन्द्र भट्ट (मुख्य संचालक, विद्या भवन सोसायटी एवं पूर्व संभागीय आयुक्त) ने की, जबकि ओलंपियन अशोक कुमार ध्यानचंद मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर अरुण कुमार सारस्वत, मित्रानंद पूनिया, प्रो. दरियाव सिंह चूंडावत, शैलेंद्र सिंह, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्री गोपाल बंब, एवं श्रीमती रंजना शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नाहर सिंह झाला और कुलदीप शर्मा, जबकि समन्वयन डॉ. दिग्विजय सिंह राणावत और ललित प्रजापत ने किया।
उदयपुर बना हॉकी ट्रॉफी यात्रा का ऐतिहासिक पड़ाव
एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उदयपुर आगमन शहर के लिए ऐतिहासिक क्षण रहा। यह आयोजन न केवल राजस्थान में हॉकी के पुनर्जागरण का प्रतीक बना, बल्कि इसने युवाओं में राष्ट्रीय खेल के प्रति गर्व और जोश की नई लहर पैदा की। भारत 28 नवम्बर 2025 से तमिलनाडु में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इस अवसर पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी देशभर के प्रमुख शहरों में भ्रमण करती हुई तमिलनाडु पहुंचेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.