Site icon 24 News Update

कुएं में गिरी महिला को बचाने पति भी कूदा: पुलिसकर्मियों ने रस्सी और सीढ़ी से निकालकर दंपती की जान बचाई

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। चितरी थाना क्षेत्र के गलियाकोट उददैया मोड़ पर शुक्रवार को एक महिला अचानक बिना मुंडेर वाले कुएं में गिर गई। पत्नी को बचाने के लिए उसका पति भी कुएं में कूद गया, लेकिन बाहर निकलने का कोई रास्ता न होने के कारण दोनों फंस गए। धनगांव निवासी मनीषा बागड़ियां अपने पति पंकज बागड़ियां के साथ खेतों में गेहूं की फसल काटने आई थीं। इस दौरान मनीषा कुएं के पास गई और फिसलकर नीचे गिर गई। पति पंकज ने पत्नी को बचाने के लिए तुरंत कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों वहां से बाहर नहीं निकल सके। इस बीच, चितरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह और कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे। कुएं से आती आवाजें सुनकर वे रुके और पास जाकर देखा तो दंपती अंदर फंसे हुए थे। दोनों ने पास के घर से रस्सी और एक टायर लिया और उसे कुएं में फेंका। दंपती रस्सी से बंधे टायर के सहारे लटक गए।

इसके बाद थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बिजली निगम को सूचना दी। टीम मौके पर सीढ़ी लेकर पहुंची और दंपती को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिसकर्मियों की तत्परता और साहसिक प्रयास से दोनों की जान बच गई। स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने पुलिस की इस बहादुरी की सराहना की।

Exit mobile version