Site icon 24 News Update

अंधेरे कुएं से आई आवाज़़…..मुझे निकालो

Advertisements


उदयपुर। गोगुंदा में एक युवक को गणगौर का मेला देखना भारी पड़ गया। वापस लौटते समय कुछ लोगों ने उसे लूटने के लिए पीछा करना शुरू कर दिया जिसके बाद वह भागता हुआ एक कुएं में गिर गया। कुएं से वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। इस बीच एक पाइप को पकड़ कर उसने अपनी जान बचाई। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से युवक को बहार निकाला। बताया गया कि जसवंतगढ़ निवासी केशुलाल पुत्र किशनलाल गमेती चौगान कल रात को तालाब की ओर जाने वाले रास्ते पर एक खेत में बने हुए कुएं में गिर गया। शोर मचाने परे वहां से गुजर रहे लोगों को पता चला। इस पर ग्राम पंचायत के हेल्पर कुंदन सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना की। थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कुंए में रस्सी डालकर युवक को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किया। लोगों ने मोबाइल और टोर्च की रोशनी  डाली व युवक को बाहर निकालने के लिए ऊपर से रस्सी डाली गई। मगर रस्सी इतनी बडी नहीं थी कि उसे बाहर निकला जा सके। युवक कुएं में पाइप के सहारे लटका रहा। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र नगलिया ने बताया कि बाद में फायर बिग्रेड टीम मौके पर आकर बड़े रस्से की मदद सेयुवक को बाहर निकाला।  युवक को बाहर निकालने के बाद उसे अस्पताल ले गए व उपचार शुरू किया। युवक काफी देर बाद नॉर्मल हुआ वह डरा हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि वो तालाब की और गया था जहां कुछ लड़कों ने उसे लूटने का प्रयास किया। इसके बाद वो खेतों की ओर भागा, उस दौरान फिसलकर कुएं में जा गिरा।

Exit mobile version