चित्तौड़गढ़, 10 जून — शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे पर 3 जून की सुबह एक दिल दहला देने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है। एक निजी बस ने सड़क पार कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक घायल को मदद देने के बजाय सड़क किनारे सरकाकर फरार हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसने मामले की सच्चाई उजागर कर दी।
🚨 हादसा, अमानवीयता और चुप्पी
घटना सुबह करीब 6:15 बजे की है। बुजुर्ग राहगीर रणजीत सिंह, निवासी रामदेवजी का चंदेरिया, सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे करीब 6 फीट दूर जा गिरे। सड़क भीगी हुई थी क्योंकि उस समय हल्की बारिश हो रही थी।
बस के ड्राइवर ने नीचे उतरकर घायल को देखा, लेकिन मदद करने के बजाय घसीटकर सड़क किनारे रख दिया और बस लेकर चला गया। घायल बुजुर्ग काफी देर तक तड़पते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
🕵️♂️ वीडियो बना जांच का मुख्य आधार
पुलिस के अनुसार, शुरुआत में ऐसा लगा कि मौत बीमारी से हुई है, लेकिन जब करीब 3 मिनट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पूरी सच्चाई सामने आई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बस ड्राइवर ने क्रूरता दिखाई और हादसे को छिपाने की कोशिश की।
🏥 मौत के बाद अस्पताल में हुई पहचान
कुछ राहगीरों ने घायल को देखकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहचान बाद में हुई कि मृतक रणजीत सिंह थे।
👮 भाई ने दर्ज कराया मामला
मृतक के भाई राधेश्याम सिंह ने यह वीडियो देखने के बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामला 7 जून की रात दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, बस मध्यप्रदेश के नीमच जिले की है। ड्राइवर और बस मालिक की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है।
📱 सोशल मीडिया बना ‘गवाह’
यह मामला यदि वीडियो के रूप में सामने नहीं आता, तो शायद हादसे की सच्चाई हमेशा के लिए दब जाती और मौत का कारण सामान्य बीमारी मान लिया जाता। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने न सिर्फ परिजनों को जागरूक किया, बल्कि पुलिस को भी तत्काल कार्रवाई के लिए बाध्य किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.