24 न्यज अपडेट. डूंगरपुर। रामसागड़ा के सरकारी कॉलेज का सोमवार को कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने अचानक उद्घाटन कर दिया। गांव के लोग और स्टूडेंट की मौजूदगी में फीता कट गया ओर कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। रामसागड़ा कॉलेज की बिल्डिंग तैयार हुए तीन महीने हो गए हैं मगर उद्घाटन नहीं हो रहा था। सीनियर स्कूल के दो कमरों में कॉलेज चलने से स्टूडेंट परेशान थे। आपको बता दें कि रामसागड़ा में वर्ष 2021-22 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सरकारी कॉलेज की घोषणा की थी। नए कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। इस कॉलेज का मौजूदा भवन बनते-बनते 3 साल हो गए तो सरकार के आदेशों पर जालुकुआ के सीनियर स्कूल में ही 2 कमरों में कॉलेज शुरू कर दिया गया। अब दो कमरे और 450 स्टूडेंट, आखिर जाएं तो कहां जाएं। नया सेशन हो गया,एडमिशन दिया गया। दो कमरों में कॉलेज के संचालन में बड़ी परेशानी आ रही थी। विद्यार्थियों को बैठने के लिए जगह कम पड़ रही थी। रामसागड़ा कॉलेज के भवन को तैयार हुए 3 महीने हो गए। आखिरकार सब्र का बांध टूट ही गया। स्टूडेंट ने कई बार जिला प्रशासन से भवन के लोकार्पण की मांग उठाई, लेकिन जिला प्रशासन लोकार्पण की बात टालता रहा। कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा को पता चला तो कलेक्टर से इस बारे में बात करके भवन का लोकार्पण जल्द करवाने का आग्रह किया, लेकिन इसके वहां भी राजनीति चलती रही। कौन आएगा, कब आएगा के चक्कर में समय निकल रहा था। आज विधायक गणेश घोगरा रामसागड़ा पहुंचे और कैंची हाथ में ली और काट दिया कॉलेज के नए भवन के लोकार्पण का फीता। गांव के लोग ओर कॉलेज स्टूडेंट मौजूद रहे। डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज के प्रिंसिपल और नोडल ऑफिसर डॉ. गणेशलाल निनामा ने बताया कि कॉलेज के उद्घाटन का कार्यक्रम सरकार और कॉलेज आयुक्तालय से तय होता है। कॉलेज का भवन अभी हैंडओवर नहीं हुआ है। वहीं, उद्घाटन को लेकर उनके पास कोई सूचना नहीं है।
सोता रह गया प्रशासन, कांग्रेस विधायक घोघरा के हाथें कट गया कॉलेज के उद्घाटन का फीता

Advertisements
