24 News Update उदयपुर। सिन्धी समाज के पूज्य संत साईं साबूराम साहिब की 52वीं तीन दिवसीय बरसी का भव्य समापन गुरुवार को भूपालपुरा स्थित साईं साबूराम दरबार में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ हुआ।
तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन अखण्ड पाठ साहिब के भोग और सत्संग कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
गुरु पर विश्वास और धैर्य से सफलता — स्वामी रामचन्द्र जी
दरबार के गद्दीनशीन स्वामी रामचन्द्र जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “गुरु पर विश्वास रखो, धैर्य और परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है।”
उन्होंने साईं साबूराम साहिब के उपदेशों पर चलने और समाज में प्रेम, एकता और सेवा भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
भजन-सत्संग में गूंजे जयघोष
कार्यक्रम के दौरान संतों द्वारा भजन-सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु महिमा और सद्गुरु की शिक्षाओं का सुंदर वर्णन किया गया। पूरे दरबार का वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो उठा और श्रद्धालु “जय साईं साबूराम” के जयघोषों से भावविभोर हो गए। दरबार के सेवादार राजेश खत्री ने बताया कि बरसी के अंतिम दिन उदयपुर सहित इंदौर, जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, वेरावल और अहमदाबाद से सैकड़ों भक्तों ने पहुंचकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रताप राय चुग, सुखराम बालचंदानी, किशन वाधवानी, राजेश खत्री, दीपेश हेमनानी, विक्की खत्री, सुनील कालरा सहित अनेक श्रद्धालु एवं सेवादार उपस्थित रहे।
भूपालपुरा दरबार में साईं साबूराम साहिब की 52वीं बरसी का भव्य समापन, भक्ति और श्रद्धा में डूबा वातावरण

Advertisements
