Advertisements
24 News Update उदयपुर। नगर निगम क्षेत्र में 80 वार्डों के परिसीमन की फाइनल अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस परिसीमन में व्यापक बदलाव किए गए हैं। राज्य सरकार ने पूर्व में जारी वार्ड गठन के प्रारूप आदेश पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने और उनके निस्तारण के बाद यह अंतिम अधिसूचना जारी की है। नए परिसीमन के साथ न केवल निगम क्षेत्र का भूगोल बदलेगा, बल्कि स्थानीय राजनीति का परिदृश्य भी प्रभावित होगा। जमीन पर नए सिरे से परिसीमन से अब सियासी जमीन पर भी नए सिरे से नेताओं को दांव लगाने होंगे। जारी अधिसूचना में सभी वार्डों की सीमाएं तय कर दी गई हैं और संबंधित क्षेत्रों की आबादी का भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है।

