जिला प्रमुख अहीर के आतिथ्य में कोटड़ी कलां ग्राम पंचायत में हुआ शिविर का आयोजन
कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। राज्य सरकार द्वारा आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर देने के उद्देश्य से शुक्रवार को निम्बाहेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटडी कलां, बांगेडा घाटा एवं बडावली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत वृहद स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को कोटड़ी कलां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर तथा बड़ावली एवं बांगेडा ग्राम पंचायतों में कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया, शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेडा एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के प्रभारी विकास पंचोली ने की। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायत, कोटडीकलां के साथ ही बांगेडा घाटा, बडावली में भी विभागवार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को योजनाओं लाभ दिलाया गया।
शिविर में पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, सरपंच पारस जैन, तहसीलदार घनश्याम जरवार सहित जनप्रतिनिधियों, उपखण्ड कार्यालय, निम्बाहेडा एवं 16 विभागो के अधिकारी, कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर आमजन को लाभान्वित किया।
ग्राम पंचायत कोटड़ी कलां में आयोजित इस शिविर में पंचायत क्षेत्र के परिवारों को भूमि के पट्टे वितरित करने के साथ ही क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को पोषण किट भी वितरित किये। शिविर में निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी पंचैली ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओ से विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक योजनाओ से जुडकर लाभ प्राप्त करवाने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी एवं शिवित प्रभारी ने ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत अधिकांष परिवादों का तत्काल निस्तारण करते हुए एवं जिन परिवादों पर तत्काल कार्यवाही नहीं हो सकी उनको सम्बन्धित विभाग को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देशों के साथ अग्रेषित किया गया।
उपखण्ड अधिकारी एवं प्रभारी विकास पंचौली ने बताया कि 28 जून, शनिवार को ग्राम पंचायत कनेरा, मेलाना एवं बांगरेडा मामादेव में प्रातः 9.30 से सायं 05.30 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। पंचोली ने संबंधित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित होने हेतु आग्रह किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.