24 News Update राजसमंद। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश का असर अब जलस्रोतों में साफ दिखाई देने लगा है। गोमती नदी और खारी फीडर से लगातार पानी की आवक जारी है, जिससे राजसमंद झील का जलस्तर बढ़कर 22.80 फीट तक पहुंच गया है। झील का कुल गेज 30 फीट है, ऐसे में अब इसके छलकने के लिए करीब सात फीट पानी और चाहिए। झील का भराव क्षेत्र 3786 एमसीएफटी है।
बाघेरी नाका बांध पर शुक्रवार सुबह आठ इंच की चादर चल रही थी, जिससे बनास नदी में पानी की तेज आवक बनी हुई है। बनास से जुड़े अन्य जलाशयों पर भी इसका असर दिखा। नंदसमंद बांध पर पांच इंच, कुंडली पर छह इंच, चिकलवास पर चार इंच और कुंठवा वियर पर चार इंच की चादर चल रही है।
जिले के 25 प्रमुख बांधों में से अब तक 10 बांध पूरी तरह भर चुके हैं। जिले का सबसे बड़ा जलस्रोत होने के कारण राजसमंद झील के गेज पर इस समय सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। लगातार जारी पानी की आवक से इस बार झील के ओवरफ्लो होने की संभावना जताई जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.