24 News update उदयपुर। नगर निगम उदयपुर ने नागरवाड़ी क्षेत्र में सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से लगाए गए गेट को हटाकर अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। यह गेट लीला पैलेस होटल के पीछे घाट की ओर जाने वाले आमजन के रास्ते पर साइटेक्स होटल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि राकेश कुमार काबरा पुत्र श्योदानलाल काबरा द्वारा लगाया गया था, जिससे नागरिकों का मार्ग अवरुद्ध हो गया था।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद निगम के राजस्व अधिकारी महेश भटनागर द्वारा मौके का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की पुष्टि की गई। निरीक्षण के उपरांत राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 245 के अंतर्गत नियमानुसार अतिक्रमी को नोटिस जारी किए गए। परंतु राकेश कुमार काबरा द्वारा न तो नोटिस का कोई उत्तर दिया गया और न ही स्वामित्व से संबंधित कोई दस्तावेज नगर निगम कार्यालय में प्रस्तुत किए गए।
इसके बाद निगम आयुक्त राम प्रकाश चौधरी के स्पष्ट निर्देश पर राजस्व निरीक्षक विजय कुमार जैन, मोहित कुमार अग्निहोत्री एवं राहुल सिंह मीणा ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने गेट हटवाकर नगर निगम उदयपुर का स्वामित्व सूचक बोर्ड वहां स्थापित किया।
आयुक्त की अपील
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश चौधरी ने उदयपुर शहरवासियों से अपील की है कि कोई भी नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर स्थायी या अस्थायी रूप से अतिक्रमण न करें। यदि कहीं अतिक्रमण दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत नगर निगम को दें। निगम द्वारा शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शहर की सुंदरता, स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं को बनाए रखना प्राथमिकता है और इसमें आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।

