24 न्यूज अपडेट, उदयपर। नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ भरी दुपहरी में तेज धूप की बीच कार्रवाई की गई। बुधवार को नाडा खाड़ा और टाउन हॉल लिंक रोड पर सड़क पर रखे गए कूलर और एसी जब्त कर दुकानदारों की ठंड उड़ा दी। इस कार्रवाई में कुल 13 कूलर और 2 एसी जब्त किए गए हैं। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि पिछले कुछ समय से सड़क पर अतिक्रमण की पुनरावृत्ति हो रही थी, जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी, इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया। निगम की अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों ने पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, और मोहित अग्निहोत्री की अगुवाई में नाडा खाड़ा और टाउन हॉल लिंक रोड पर कार्रवाई की और सड़क पर रखे गए 13 कूलर और 2 एसी जब्त कर लिए।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने व्यापारी वर्ग से अपील करते हुए कहा, “व्यापारी वर्ग से अनुरोध है कि वे अपनी वस्तुओं को अपनी निर्धारित सीमा क्षेत्र के बाहर न रखें, जिससे आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। बार-बार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना निगम का उद्देश्य नहीं है, लेकिन जब अतिक्रमण होता है तो निगम को अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है।
निगम का दस्ता रास्ते पर रखे 13 कूलर और 2 एसी जब्त कर ले गया

Advertisements
